मुरादाबाद, अप्रैल 2 -- मुरादाबाद पैंरेट्स ऑफ ऑल स्कूल के पदाधिकारियों ने बुधवार को डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। इसमें कहा कि सत्र 2025-2026 के लिए स्कूलों की ओर से फीस बढ़ोत्तरी पर रोक लगनी चाहिए। ऐसा इसलिए कि स्कूलों ने सत्र 2022-23 में 12 प्रतिशत, 2023-24 में भी 12 प्रतिशत व सत्र 2024-25 में भी लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की। इस तरह कुल 38 फीसदी की बढ़ोत्तरी तीन वर्षों में हो चुकी है। कहा कि 2025-2026 के लिए कक्षा नर्सरी से 8 तक की पुस्तकों में कोई बदलाव न हो। स्कूलों ने पुस्तकों में बदलाव कर दिया है। साथ ही सत्र 2025-2026 के लिए कक्षा नर्सरी से 8 तक की पढाई एनसीईआरटी की पुस्तकों से ही हों। इस मौके पर पैरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने डीआईओएस से जल्द से जल्द जिला शु...