गुड़गांव, अप्रैल 7 -- गुरुग्राम। निजी स्कूलों की ओर से किताबों में मनमानी वसूली का खेल शुरू हो गया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से संज्ञान लिया गया है। अभिभावकों की शिकायतों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों पर सख्ती करने के आदेश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि जो निजी स्कूल मनमानी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। निजी स्कूलों में लगातार नियमों का उल्लंघन कर अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना कि अभिभावकों की शिकायत पर निजी स्कूलों पर सख्ती की जाएगी। क्योंकि निजी प्रकाशकों की पुस्तकों को लेकर पिछले वर्ष में शहर की किताबों की दुकानों पर शिक्षा विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की थी। कई किताबों की दुकानों पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और...