वाराणसी, अप्रैल 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एडमिशन का सीजन चल रहा है। इस बीच निजी स्कूलों की मनमानी की शिकायतें भी आ रही हैं। अभिभावकों की शिकायतों पर प्रशासन सक्रिय हुआ है। इस बाबत डीआईओएस ने सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के निजी स्कूलों को चेतावनी जारी की है। स्कूलों की शिकायतों की निगरानी के लिए टास्क फोर्स भी बनाई गई है। कक्षा-12 तक के निजी स्कूलों के खिलाफ हाल के दिनों में लगातार शिकायतें आई हैं। कई सामाजिक संस्थाएं और कार्यकर्ताओं ने भी आवाज उठाई है। फीस में मनमानी वृद्धि के अलावा स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को किसी खास दुकान से स्टेशनरी, कॉपी-किताबें और यूनीफॉर्म खरीदने को कहा जा रहा है। जानबूझकर कुछ ऐसी किताबें या यूनीफॉर्म के लोगो तय किए गए हैं जो हर दुकान पर न मिल सकें। सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इसके पीछे कमीशन का तगड़ा...