मुरादाबाद, अप्रैल 11 -- कांग्रेस में नवनियुक्त जिला और शहर अध्यक्षों ने दम दिखाया। ‌शुक्रवार को कांग्रेस ने निजी स्कूलों में मनमानी और किताब, ड्रेस के नाम पर हो रहीं वसूली का जमकर सरकार पर निशाना साधा। आरोप लगाया कि इस अवैध वसूली के खिलाफ सरकार चुप है। मांग कि सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप कर तत्काल नियमावली बनानी चाहिए। जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने कहा कि एक तरफ बेतहाशा महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ी है। वहीं निजी स्कूल हर साल फीस वृद्धि,कापी किताबों व ड्रैस खरीद की आड़ में अभिभावकों का शोषण हो रहा है। उन्होंने शोषण को बंद कराने के लिये नियमावली को जरूरी बताया। जबकि शहर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी ने कहा कि जरूरत हुईं तो कांग्रेस इस मुद्दे पर व्यापक आंदोलन चलाने से पीछे नही हटेगी। प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपाकर कार्रवाई की मांग की...