गुड़गांव, अगस्त 18 -- गुरुग्राम। जिला प्रशासन की ओर से निजी स्कूलों की बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूल बसों में सीसीटीपी कैमरे, प्रदूषण प्रमाणपत्र-आरसी वैधता की जांच की जाएगी। जांच कमियां मिलने पर बसों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है। गुरुग्राम में 529 निजी स्कूलों की 2700 से अधिक बसें संचालित हो रही है। आए दिन निजी स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की शिकायतें आती रहती है। इसको लेकर के प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है। इसमें सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत 29 ऐसे मापदंड है। जिन्हें स्कूल बसों में लागू करना अनिवार्य है, लेकिन ज्यादातर निजी स्कूल बसों में यह मापदंड पूरे नहीं होते हैं। ऐसे में इन बसों में जाने वाले छात्रों की जान हमेशा दाव प...