पटना, सितम्बर 24 -- पटना जिले के निजी स्कूलों में पढ़ने वाली 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को भी एचपीवी टीका लगेगा। इसके लिए जल्द ही अभियान की शुरुआत होगी। डीएम डॉ. त्यागराजन से इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी निजी विद्यालयों के निदेशक और प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा गर्भाशय के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए 9-14 वर्ष आयु की बालिकाओं को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) का टीका लगना है। यह कार्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और चिकित्सकों की देखरेख में होगा। उन्होंने इस कार्य में जरूरी सहयोग करने का निर्देश दिया है। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सरकारी और निजी विद्यालयों में टीकाकरण कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...