देहरादून, अप्रैल 22 -- एसएफआई ने राज्य में पिछले 10 सालों में निजी स्कूलों की ओर से बढ़ाई गई फीस की जांच की मांग की है। उन्होंने शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह को ज्ञापन भेजकर जांच की बात कही है। एसएफआई के राज्य अध्यक्ष नितिन मलेथा ने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां माता-पिता अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अपने गांवों को छोड़कर शहरों की ओर पलायन करते हैं। लोगों की इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए निजी स्कूल फीस में बेतहाशा वृद्धि कर रहे हैं।इस तरह की मनमानी की जांच होनी चाहिए और पिछले 10 सालों में पूरे राज्य भर में निजी स्कूलों द्वारा की गई सभी फीस वृद्धि की जांच होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...