फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- फर्रुखाबाद। निजी विद्यालयों का खेल शमसाबाद के खंड शिक्षाधिकारी ने पकड़ लिया है। बीईओ ने इसको लेकर निजी विद्यालयों को आगाह किया है। यू-छायस पोर्टल के ड्राप बाक्स में पेंडिंग डाटा की समीक्षा करने पर पता चला कि जो छात्र परिषदीय विद्यालयो में कक्षा 5 पास कर चुके है उन बच्चों का कुछ निजी विद्यालयों में छोटी कक्षाओ मे नामांकन कर लिया गया हैजिससे यू डायस पोर्टल के ड्राप बाक्स का डाटा इंपोर्ट नही हो पा रहा है। खंड शिवक्षाधिकारी ने शमसाबाद के एके शिक्षण संस्थान को नोटिस जारी करते हुए कहा कि जान्हवी 2023-24 में प्राइमरी विद्यालय नगला धनी मे कक्षा 5 पास कर चुकी है। जो कि एके शिक्षण संस्थान में कक्षा 3 मे अध्ययनरत है। आर्यन राजपूत सत्र 2024-25 में प्राइमरी विद्यालय नगला धनी मे कक्षा 4 का छात्र था। एके शिक्षण संस्थान में यह ब...