गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। खेलों को बढ़ावा देने के लिए निजी से लेकर सरकारी कॉलेजों में अब खेल नर्सरियां स्थापित होंगी। सरकार की ओर से एक नई योजना हरियाणा खेल नर्सरी योजना की शुरुआत की गई है। द्रोणाचार्य कॉलेज से लेकर निजी संस्थानों ने नर्सरी के लिए आवेदन किया है। खेल विभाग इन आवेदनों की जांच के बाद खेल नर्सरियां आवंटित की जाएगी। क्या है हरियाणा खेल नर्सरी योजना: हरियाणा खेल नर्सरी स्कीम के माध्यम से निजी शिक्षण संस्थान, सरकारी संस्थान में खेल नर्सरियां स्थापित की जाएंगी। इसके माध्यम से खेलों को बढ़ावा देने पर कार्य किया जाएगा। जब इन संस्थानों में खेल नर्सरी स्थापित हो जाएंगी, तो जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकेगा। इन खेल नर्सरी में कोच लोगों को खेलों की कोचिंग प्रदान करेंगे। जो भी कॉलेज, स्कूल शिक्षण संस...