धनबाद, सितम्बर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता हवाईअड्डा के पास एक वाहन शोरूम में काम करनेवाले अजय दास (49 वर्ष) नामक निजी सुरक्षा कर्मी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा कर्मी के गुप्तांग में चोट लग गई थी। इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं परिजन मामले को संदेहास्पद बता रहे हैं। घटना के बारे में बताया जाता है कि तेतुलमारी के नगरीकला निवासी अजय दास सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकला था। शाम में उसकी पत्नी को उसके गुप्तांग में चोट लगने की बात बताई गई। इसके बाद अपने भाई जितेंद्र कुमार दास के साथ महिला शोरूम पहुंची। वहां उसके पति की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग टीम के सामने ही पत्नी और साला अजय को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए। वहां इमरजेंसी में डॉक्टरों...