औरंगाबाद, जून 24 -- नगर थाना क्षेत्र में वार्ड-33 अंतर्गत गांधी नगर मुहल्ला से सटे नेशनल हाईवे-19 के किनारे यामाहा शोरूम के बगल में लगाए गए ट्रक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। इस दौरान यहां बाइक शोरूम की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड को भी चोरों ने अगवा कर लिया। उसे मारपीट कर उसका हाथ पैर बांधकर घटनास्थल के दूसरी तरफ खेत में ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद ट्रक लेकर वहां से भाग निकले। यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। इस मामले में मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के खैरा मंझौली गांव निवासी बबन कुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि वह अपना ट्रक का भाड़ा लेकर दूसरे राज्यों में गए थे। वहां से होकर पटना आए और 17 जून को वह ट्रक लेकर औरंगाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने बाइक शोरूम के बाहर सर्विस र...