लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता निजी और सरकारी स्कूल अब एक दूसरे के संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे। पांच से आठ किलोमीटर के दायरे में आने वाले विद्यालय एक दूसरे के संसाधनों का उपयोग करेंगे। वह एक दूसरे के पुस्तकालय, खेल मैदान, प्रयोगशाला व अन्य संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे। यही नहीं एक-दूसरे विद्यालय में किए जा रहे नव प्रयोगों को भी अपने यहां पर लागू करेंगे। बेसिक शिक्षा में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) स्कूलों से यह प्रयोग शुरू किया जा रहा है। अलग-अलग जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालयों के लिए आदेश जारी कर रहे हैं। सिद्धार्थ नगर के बीएसए की ओर से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे ही अन्य जिलों में भी इसकी व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल, इससे विद्यालयों में संसाधनों की कमी पूरी ह...