रामगढ़, जनवरी 7 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत ग्राम भुईयांडीह पंचायत के गोप टोला में कंपनी के निजी सड़क पर भारी वाहनों के परिचालन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबंध में ग्रामीणों ने वेस्ट बोकारो डिवीजन के जीएम, उपायुक्त रामगढ़, पुलिस अधीक्षक रामगढ़ और ओपी प्रभारी वेस्ट बोकारो को लिखित आवेदन सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि भुईयांडीह पंचायत राजस्व गांव है, जो बड़गांव पंचायत अंतर्गत आता है। कंपनी भुईयांडीह प्रोजेक्ट में किए जा रहे कार्यों के दौरान भारी वाहनों के आवागमन के लिए गोप टोला की निजी सड़क का उपयोग कर रही है। यह सड़क ग्रामीणों की निजी आवश्यकता एवं दैनिक उपयोग के लिए है, जिस पर भारी वाहनों के चलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही धूल, प्रदूषण और आवाजाही में बाधा के कारण ग्...