हाजीपुर, फरवरी 16 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 सलाहपुर गांव में निजी सड़क निकालने को लेकर मुस्लिम समाज के दो पक्षों में नोक झोंक हुई। मामला बिगड़ते देख पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ थाना ले गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सलाहपुर कब्रिस्तान में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों के द्वारा मिट्टी भराई कर निजी सड़क निर्माण कराया जा रहा था। वे उसे अपने पूर्वजों की भूमि बता रहे हैं। इसकी भनक लगते ही मुस्लिम समाज के ही दुसरे पक्ष के लोग पहुंचकर इसका विरोध करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस शैलजा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को स...