गुड़गांव, अप्रैल 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा बनाए गए ओपर एयर थिएटर शहर के कलाकारों को जगह नहीं मिलने से परेशान है। शहर के कलाकारों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने जिस संस्था को इसका संचालन और रखरखाव सौंपा हुआ है वह संस्था कलाकारों से 25 हजार रुपये एक कार्यक्रम करवाने के वसूल रही है। आरोप है कि 25 हजार रुपये फीस के बाद भी यहां ओपर एयर थिएटर में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। थिएटर के कमरे और शौचालय बिल्कुल बदहाल स्थिति में है। हालांकि कलाग्राम संस्था ने बताया कि पॉलिसी के अनुसार ही फीस ली जाती है। फीस संस्था के खाते में जाती है। ओपन एयर थिएटर की मरम्मत आदि के लिए निगम को शिकायत की गई है। बता दें कि 2004 में एचएसवीपी ने सेक्टर-29 स्थित ओपर एयर थिएटर का निर्माण करवाया था। इसके...