प्रयागराज, जुलाई 18 -- शृंग्वेरपुर धाम में बनाए गए निषादराज पार्क और अन्य जनसुविधाओं का संचालन अब निजी हाथों में जाएगा। जल्द ही इसके लिए ई टेंडर होगा। पार्क में प्रवेश के लिए शुल्क भी लगाया जाएगा। यहां हॉल का धार्मिक कार्यों के लिए उपयोग भी किया जा सकेगा। शुक्रवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में इस पर मुहर लगी। अब तक यह तय किया गया था कि निषादराज पार्क के रखरखाव के लिए टेंडर मुख्यालय स्तर पर होगा। लेकिन शुक्रवार को तय किया गया कि अब यह काम जिला स्तरीय समिति ही कराएगी। निषादराज पार्क में कैफेटिरिया बनाया जाएगा। जहां पर शुद्ध सात्विक खाद्य सामग्री ही उपलब्ध होगी। बच्चों के लिए मनोरंजन गृह बनाया जाएगा। सेल्फी प्वाइंट, योग स्थल की देखरेख का जिम्मा भी संस्था को दिया जाएगा। बैठक में...