पटना, फरवरी 22 -- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभ के लिए निजी शैक्षणिक संस्थाओं को पोर्टल पर अलग से आवेदन करना होगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए नया पोर्टल विकसित किया है। नयी व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू भी किया गया है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अब आगे निजी संस्थाओं को इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने इस संबंध में सूचना जारी की है। इसके तहत विकसित बिहार के सात निश्चय में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें उन्हें विभाग की ओर से विकसित पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। खासकर नैक के लिए आवेदन नहीं करने वाले ऐसे सभी संस्थान उस पोर्टल पर विभाग की ओर से निर्धारित किए गए विहित प्रपत्र में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। दरअसल, पहले निजी संस्थानों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नह...