मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड का लाभ देने के लिए इस सत्र से निजी संस्थानों की जांच होगी। निजी संस्थानों के लिए नैक की तर्ज पर विभाग की ओर से वैकल्पिक पोर्टल बनाया गया है। पांच साल से कम अवधि वाले संस्थानों को इस पोर्टल पर सभी कागजात अपलोड करने होंगे। डीएम की अगुवाई वाली कमेटी संस्थानों की जांच करेगी। इसके बाद ही छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा। इसको लेकर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के उपनिदेशक नसीम अहमद ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीएम को पत्र लिखा है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए संस्थानों का मान्य होना अनिवार्य है। इसके लिए विभाग की ओर से मापदंड निर्धारित है। इसमें सरकार के स्तर से यह निर्णय लिया गया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए शैक...