कानपुर, दिसम्बर 30 -- मंगलपुर, संवाददाता। एक ओर जहां शिक्षकों पर काम नहीं करने के आरोप अक्सर लगाए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं, जो अपने निजी संसाधनों से गरीब, बेसहारा और लाचार लोगों की मदद कर समाज के सामने एक मिसाल पेश कर रहे हैं। ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति मंगलपुर के द्वारा पिछले कई वर्षों से गरीब, बेसहारा और लाचार लोगों को सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए जा रहे हैं। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को झींझक ब्लॉक के चक्केपुरवा में आयोजित कार्यक्रम के तहत 125 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ज्ञानेश कुमार सक्सेना ने कहाकि इस कठिन समय में मानव सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है, और समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को आ...