संतकबीरनगर, अक्टूबर 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मेंहदावल डिवीजन के अंर्तगत पचपोखरी सब स्टेशन पर रविवार को बिजली संविदा कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हर हाल में सभी को विभाग के द्वारा दी जा रही अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायं। जिस पर सभी लोगों ने सहमति जताई। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन के बैनर तले पचपोखरी सब स्टेशन पर संविदा कर्मी एकत्र हुए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव एवं पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने कहा कि खण्ड के अधीन नियमित एवं संविदा कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को पत्र-एजेंडा पर अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड खलीलाबाद के साथ बीते 12 को संगठन से द्विपक्षीय वार्ता की गई। जिस पर अ...