पिथौरागढ़, जून 17 -- सीमांत में निजी संचार कंपनियों की बदहाल व्यवस्था से लोग परेशान रहे। आए दिन नेटवर्क की समस्या से लोगों के लिए अपनों से हेलो, हाय तक करना मुश्किल हो गया है। जिला मुख्यालय में इन दिनों निजी संचार कंपनियों का नेटवर्क उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बना हुआ है। प्रमुख निजी संचार कंपनियों के नेटवर्क व्यवस्था बार-बार खराब होने से लोग न तो ठीक से अपनों से बात कर सके और न ही ऑनलाइन कार्य। स्थानीय राकेश ने बताया कि बीते रोज बार-बार नेटवर्क गायब होने से वह मोबाइल पर बात तक नहीं कर पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...