फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- फरीदाबाद। निजी उच्च शिक्षण संस्थानों की तर्ज पर जिले के महाविद्यालयों में पूर्व छात्रों को संगठित कर एलुमनाई सेल मनाई जाएगी। यह एलुमनाई सेल छात्रों के बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में काम करेगी। छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग करेगी। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। राजकीय महाविद्यालयों के समक्ष छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट दिलाना एक बड़ी चुनौती होता है। कॉलेज से प्लेसमेंट नहीं मिलने पर छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनके जीवन का संघर्ष और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। छात्रों को कॉलेज के दौरान कैंपस प्लेसमेंट के जरिये रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूर्व छात्रों को सहयोग लिया जाएगा। बता दें कि स्मार्ट सिटी के महाविद्यालयों में पढ़ चुके कई छात्र निजी कंपनियों में उच्च पदों पर आसीन ...