लखीसराय, नवम्बर 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। 183 पंजिकृत व मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा को लेकर शनिवार को समाहरणालय परिसर में जिले के सभी निजी/गैर सरकारी विद्यालयों के प्रबंधकों, निदेशकों एवं संचालकों के साथ डीएम ने बैठक की। डीएम ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि ऐसे विद्यालयों की सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाए, जहां विभागीय मानकों के अनुरूप न्यूनतम आधारभूत संरचनाएं मौजूद नहीं हैं। साथ ही, सभी विद्यालयों में नामांकित बच्चों के विवरण का ई-शिक्षाकोष पोर्टल एवं यू-डायस पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों से पारस्परिक मिलान करने का निर्देश दिया गया। जिन बच्चों के पास आधार संख्या उपलब्ध नहीं है या आधार निर्माण में तकनीकी समस्या है, उनकी पृथक सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला कार्यक...