बोकारो, जुलाई 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिले की सभी निजी व सरकारी कंपनियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों में एक नियमित अंतराल पर मजदूर व श्रमिक संगठनों के साथ बैठक आयोजित करें। इसका उद्देश्य श्रमिकों की समस्याओं, सुझावों व कल्याण से संबंधित मुद्दों पर संवाद स्थापित कर समाधान की दिशा में ठोस कार्रवाई करना है। उपायुक्त ने कहा कि कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि मजदूरों द्वारा उठाए गए प्रत्येक मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए और उस पर संवेदनशीलतापूर्वक कार्यवाही की जाए। किसी भी संवादहीनता से ही समस्या कंपनियों के हाथ से निकलकर विधि व्यवस्था की चुनौती बन जाती है। उन्होंने जिला प्रशासन को बैठक में लिए गए निर्णयों और उठाए गए बिंदुओं की प्रोसिडिंग तैयार कर जिला प्रशासन को अवगत कराने को क...