अलीगढ़, मई 12 -- अतरौली संवाददाता। सरकारी रेट कम होने और केसीसी किसानों के कर्ज को काटने के कारण इस बार सरकारी केन्द्रों पर पिछले दस दिन से गेंहू नहीं आया है। कृषि उत्पादन मंडी समिति क्रय केन्द्र प्रभारी ऋचा सिंह ने बताया कि निजी अनाज व्यापारियों ने सरकारी रेट से अधिक अनाज के रेट दिए गये हैं। सरकारी रेट 2425 रुपये है जब कि निजी व्यापारियों के यहां पर 2510 रुपये कुंतल नकद धन के साथ क्रय किया जा रहा है। इस लिए किसानों का सीधा रूख निजी अनाज आढ़तियों की ओर हो गया है। पिछले दस दिनों से क्रय केन्द्रों पर एक दाना भी नहीं आया है। इस लिए खरीद पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। इस बात से विभाग के सभी अधिकारियों को अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि केसीसी लौन लेने वाले किसानों की किस्त अगर टूट रही है तो उसके द्वारा बेचे गये गेंहू की राशि में से पहले केसीस...