लखनऊ, सितम्बर 9 -- बिना मान्यता के पाठ्यक्रम चला रहे निजी विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों के खिलाफ शुरू की जा रही जांच में स्वावित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन मदद करेगा। एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बिना मान्यता के पाठ्यक्रम चला रहे उच्च शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। स्वावित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी का कहना है कि छात्रों का भविष्य बर्बाद न हो यह हम सभी की जिम्मेदारी है। बिना मान्यता के पाठ्यक्रम चलाए जाने से न सिर्फ विद्यार्थियों का समय बर्बाद होता है बल्कि उनका करियर पर भी दांव पर लगा रहता है। ऐसे में दागी निजी विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों का साथ एसोसिएशन किसी भी कीमत पर नहीं देगा। सरकार को चाहिए कि जो निजी विश्वविद्यालय व डिग्...