मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- दिल्ली रोड स्थित निजी टीएमयू के सेंट्रल स्टोर से चोरी करने के मामले में पुलिस ने वहीं के कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित तिर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सहायक सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 अप्रैल को पता चला कि विवि के सेंट्रल स्टोर से चोरी हो गई है। बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो गजेंद्र नाम का कर्मचारी स्टोर से माल ले जाता नजर आया। इस संबंध में एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर अमरोहा के डिडौली के गांव सहसपुर अली निवासी गजेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसके कब्जे से ब्रास और स्टील की चार टोटी, एक छोटी मोटर, स्क्रैप और कॉपर वायर समेत अन्य सामान बरामद किय...