महाराजगंज, अगस्त 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायन्स के अध्यक्ष दशरथ गुप्ता, महासचिव जीवेश मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष रीतेश त्रिपाठी ने डीएम संतोष कुमार शर्मा से मुलाकात की। जनपद के निजी विद्यालयों के संचालन में आ रही विभिन्न दिक्कतों पर चर्चा की। आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। संगठन के महासचिव जीवेश मिश्रा ने शिक्षा की गुणवत्ता, सुविधाओं के विस्तार एवं विद्यालय संचालन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से सकारात्मक सहयोग की मांग की। अध्यक्ष दशरथ गुप्ता ने कहा कि निजी विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रशासन और समाज के सहयोग से हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए और भी बेहतर वातावरण तैयार करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...