औरंगाबाद, अक्टूबर 6 -- प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की एक दिवसीय बैठक रविवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष हरीश प्रसाद सिन्हा ने की। जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। बैठक में निजी विद्यालयों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया। कक्षा प्रथम के छात्रों का विवरण आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों को उठाया गया। अभिभावकों ने आपत्ति जताई कि अधिकांश बच्चों की जन्मतिथि या अन्य विवरण आधार कार्ड में गलत दर्ज हैं और जिला स्तर पर उसका सुधार समय पर नहीं हो पा रहा है। विद्यालय स्तर पर नाराजगी का माहौल है। संगठन ने निर्णय लिया कि दिसंबर माह में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगित...