लखीसराय, फरवरी 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार 17 फरवरी को डीईओ यदुवंश राम के कार्यालय में प्रथम चरण में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों के द्वारा प्राप्त आवेदन का रेंडमाइजेशन किया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ दीप्ति के निर्देश के संबंध में संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि रैंडमाइजेशन के दौरान शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के साथ निजी स्कूल एसोसोसिएशन के पदाधिकारी, प्रधान शिक्षक या संचालक के अलावा अभिभावक की भी उपस्थिति रहेगी। ज्ञात हो कि सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के निःशुल्क नामांकन में पारदर्शिता लाने के लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर विद्यालय आवंटन तक व्यवस्था किया गया है।...