लातेहार, अप्रैल 30 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा मध्य विद्यालय सभागार में संचालित निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ बीईइओं ने मंगलवार को बैठक की। बैठक झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण 2017 के आलोक में शुल्क समिति गठन को लेकर आहूत की गई थी। बैठक में चंदवा पश्चिमी जिप सदस्य सरोज देवी, प्रखंड उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, बीईईओ राजश्री पूरी मौजूद थी। बैठक में बीडीओ एवं बीईईओ ने झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण 2017 अधिनियम की जानकारी साझा की। बीडीओ ने बताया कि पूरे राज्य में निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों की शिकायत निवारण को लेकर उक्त अधिनियम बनाया गया है, जिसका पालन सभी निजी विद्यालय को करना है। सभी निजी विद्यालय प्रबंधन एक सप्ताह के अंदर शुल्क निर्धारण कमेटी गठित कर लें। कमेटी में निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि अध्यक्ष,...