गोपालगंज, नवम्बर 21 -- फुलवरिया,एक संवाददाता। स्थानीय बीआरसी कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को निजी विद्यालय संचालकों और प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बीडब्लूओ सह बीईओ अरविंद कुमार सिंह ने की। बैठक में विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, विभागीय गाइडलाइन का पालन करने, यू-डायस कोड के अनुसार कार्य करने तथा परिवहन विभाग द्वारा प्रमाणित सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्कूल वाहनों के परिचालन से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बीईओ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में स्कूली बच्चों के साथ घटित घटनाओं से अभिभावकों में आक्रोश है। कई निजी विद्यालय पुराने और जर्जर वाहनों से बच्चों को निर्धारित सीट क्षमता से अधिक बैठाकर लाते-ले जाते हैं। जिससे दुर्घटना का जोखिम बढ़ जाता है। पिछले महीने हथुआ ...