रुद्रपुर, जून 18 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज के ग्रामीण अंचल में संचालित निजी इंटर कॉलेज के प्रबंधन पर छात्रों के प्रमाण पत्र रोकने का आरोप लगाते हुए तहसील में प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर दोनों छात्रों की हाईस्कूल व इंटर के प्रमाण पत्र व टीसी देने की मांग की। सुलभ शिक्षा अभियान संगठन ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कहा है कि तनिल शर्मा, हिमांशी शर्मा निवासी ग्राम सिसौना ने कक्षा 10 व कक्षा 12 की परीक्षा वर्ष 2023 व 2025 में उत्तीर्ण की। दोनों भाई-बहन गरीब घर से हैं। वर्ष 2021 में बच्चों की माता का स्वास्थ बेहद खराब हो गया। इसके बाद निधन हो गया। मां के इलाज में खर्च होने के कारण परिवार पूरी फीस नहीं दे पाया। जिस कारण विद्यालय प्रबंध...