गोपालगंज, नवम्बर 24 -- भोरे। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय में स्थित श्लोका इंटरनेशनल स्कूल की बॉउंड्री गिरने के मामले में ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि सीवान जिले के नौतन थाने के गालिमपुर गांव निवासी बबलू पांडेय और राजेश पांडेय विद्यालय की बाउंड्री से सटा कर भोरे कृषि फार्म की बाउंड्री करा दिए। जिससे बारिश होने पर विद्यालय की बाउंड्री करीब 150 फीट लंबाई में गिर गयी। संयोग था कि स्कूल में छुट्टी थी, नही तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। विद्यालय के संचालक सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि बाउंड्री गिरने से तीन से चार लाख रुपए की क्षति हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...