आजमगढ़, जनवरी 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में नए सत्र आरटीई के तहत 1404 निजी स्कूलों में कुल 19282 गरीब बच्चों का नि:शुल्क प्रवेश कराने का लक्ष्य है। प्रवेश प्रक्रिया दो फरवरी से शुरू होगी। तीन चरणों में नामांकन कराया जाएगा। शासन की तरफ से नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्री प्राइमरी से आठवीं तक गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। तीन चरणों में बच्चों का आनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाता है। वर्ष 2026-27 के लिए आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण दो फरवरी से शुरू हो रहा है। नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार के तहत आवेदन होने के बाद संबंधित बीईओ जांच करते हैं। जांच करने के बाद वे आवेदन बीएसए कार्यालय भेजते हैं। इसके बाद पात्र बच्चों का नामांकन के लिए चयन किया जाता है। बीएसए...