रांची, अगस्त 27 -- रांची। पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) की ओर से कहा गया है कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राज्य के सभी निजी विद्यालयों में खेल दिवस का आयोजन किया जाएगा। पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हमारे लिए केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य को दिशा देने का माध्यम है। कहा, शिक्षा तभी सार्थक होगी, जब उसके साथ बच्चों का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास भी हो। सभी विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताएं, योगाभ्यास, दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल तथा पारंपरिक खेलों का आयोजन करने का आग्रह उन्होंने किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...