गढ़वा, दिसम्बर 12 -- गढ़वा, हिटी। जिलांतर्गत निजी विद्यालयों की संख्या करीब 250 से अधिक हैं। उनमें कुछेक विद्यालयों में नामांकन के लिए अभिभावकों को पसीने बहाने पड़ते हैं। नामांकन में उन्हें जेब ढीली करनी पड़ती है। उसके बावजूद बड़े शहरों की अपेक्षा शुल्क कम होने से राहत भी है। उसके बाद भी नामांकन में अभिभावकों को जेब खाली करने होते हैं। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष सह आरके ग्रुप के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया स्कूल में शुरू हो गया है। फिलहाल नर्सरी के बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है। वहीं अन्य कक्षाओं में बच्चों का नामांकन प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है। नामांकन के लिए आवेदन शुल्क पांच सौ रुपये रखा गया है ताकि अभिभावकों पर बोझ न पड़े। उन्होंने बताया कि आवेदन शुल्क अधिसंख्य विद्यालयों में कमोबेश एक जैसा ही ह...