गाजीपुर, सितम्बर 25 -- गाजीपुर। जनपद में बेटियों के लिए अच्छी खबर है। शासन के निर्देश पर बेटियों को शिक्षित करने के लिए बुधवार को डीआईओएस ने निजी विद्यालयों के प्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया गया है। कहा गया है कि दो बेटियों के एक साथ किसी निजी स्कूल में पढ़ेंगी तो परिजनों को एक ही बेटी की ट्यूशन फीस देनी होगी। इस योजना की प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। पत्र जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी स्कूल प्रबंधन को आपत्ति है तो वह इसकी जानकारी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...