मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत सीट आवंटन के बाद भी बच्चों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है। शनिवार को इसकी गुहार लेकर दर्जनों अभिभावक शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे। निजी स्कूलों में कक्षा एक में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले बच्चों को 19 फरवरी को राज्यस्तर से स्कूल आवंटित किया गया था। प्राथमिक शिक्षा निदेशक का निर्देश है कि आवंटित स्कूल में जाकर अभिभावक नामांकन कराएंगे। किस स्कूल में किस बच्चे को सीट मिली है, इसकी सूची राज्यस्तर से ही जारी कर भेजी गई। आरटीई के तहत रजिस्टर्ड सभी निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग के ज्ञानदीप पोर्टल पर कक्षा एक की रिक्ति अपलोड करनी थी। किस स्कूल में कक्षा एक में कितने बच्चे होते हैं, इसके अनुसार ही विभाग की ओर से 25 फीसदी सीट आरटीई के तहत बच्चों को दी गई। ह...