पिथौरागढ़, दिसम्बर 2 -- पिथौरागढ़। नगर के कुछ निजी विद्यालयों से स्कूल बसों की फीस में कटौती की है। मंगलवार को जाग उठा पहाड के संयोजक गोपू महर ने कहा कि स्कूल बंद होने के दौरान चालक व परिचालक के लिए न्यूनतम धनराशि लेने के लिए शिक्षा विभाग में पत्र दिया था। कुछ निजी विद्यालयों ने फीस में कटौती कर 40 प्रतिशत शुल्क वसूला है। निजी विद्यालयों के स्कूल बंद रहने के दौरान फीस वसूलने पर अभिभावकों को साथ लेकर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...