रुडकी, सितम्बर 28 -- सुल्तानपुर और आसपास के क्षेत्र में संचालित निजी विद्यालयों के संचालकों ने रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन देकर मांग उठाई कि निजी विद्यालयों को जिला पंचायत से अलग रखा जाए क्योंकि छोटे निजी विद्यालय व्यवसाय की श्रेणी में नहीं आते हैं। समिति के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह सैनी ने कहा कि कुछ दिनों से जिला पंचायत कर्मचारी निजी विद्यालयों में पहुंचकर उनकी जिला पंचायत की रसीद काट रहे हैं। शुल्क नहीं देने पर उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है और उसके बाद उन्हें कोर्ट से समन भिजवाए जा रहे हैं। जबकि विद्यालय इस श्रेणी में नहीं आते हैं। कहा कि देहात में चलने वाले विद्यालय बहुत ही कम शिक्षण शुल्क के साथ शिक्षण कार्य करते हैं। इस शुल्क से उनके स्कूलों का खर्च नि...