चक्रधरपुर, अप्रैल 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर सहित पश्चिमी सिंहभूम जिलेके निजी विद्यालयों द्वारा स्कूलों में किये जा रहे व्यवसायीकरण के खिलाफ मानवाधिकार कार्यकत्र्ता बैरम खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, सीबीएसई और झारखंड के मुख्य सचिव से शिकायत की की है। उन्होंने अपने शिकायत में कहा कि निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों को स्कूलों से कापी, किताब, ड्रेस सहित अन्य सामाग्री खरीदने के लिए बाध्य करने और विद्यालय में विभिन्न फंड के नाम पर राशि उगाही करने की जांच करने की मांग की है। साथ ही सरकारी और अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक बहाली करने और संशाधन मुहैया कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...