मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। अवैध तरीके से विभिन्न योजनाओं के तहत आम जनता से धन उगाही करने और निवेश करने के मामले में राज्य में साई प्रसाद ग्रुप आफ कंपनीज की परिसंपत्तियों का ब्योरा खंगाला जा रहा है। कई राज्यों में इस कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अरबों रुपये का फर्जीवाड़ा वर्ष 2015 में उजागर हुआ था। इसके बाद से कंपनीज की संपत्तियों का पता लगाकर इसे कुर्क करने की कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में बिहार के कई जिलों में भी इस कंपनी की परिसंपत्तियों के होने का पता लगा है। इसके आलोक में वित्त विभाग के निदेशक ने सभी डीएम को पत्र भेजकर इसका पता करते हुए पूरा ब्योरा शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है। बताया गया कि 14 जून को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तिथि निर्धारित है। इससे पूर्व कंपनी से जुड़ी चल-अचल सं...