बस्ती, जून 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। निजी पंजीकरण वाले वाहनों का वाणिज्यिक प्रयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन व पुलिस विभाग 15 जून तक संयुक्त रूप से विशेष अभियान चला रहा है। डीएम और एसपी से समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त प्रवर्तन दल का गठन किया गया है। यह दल रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, हवाई अड्डा, शिक्षण व औद्योगिक क्षेत्र, पर्यटन स्थल, टोल प्लाजा के साथ ही ई-कामर्स व डिलीवरी प्लेटफॉर्म के परिचालन केंद्रों पर निगरानी करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से एक ट्रिलियन एकॉनमी का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें वाणिज्यिक वाहनों की वृद्धि एक प्रमुख घटक है। शासन का मानना है कि निजी पंजीकरण कराकर वाहनों का प्रयोग वाणिज्यिक कार्य में करके राज्य को हर साल करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है...