रांची, अगस्त 5 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र में संविदा पर कार्यरत निजी वाहन चालकों को एचपीसी (हायर पेस्केल कमेटी) के अनुरूप वेतन, साप्ताहिक अवकाश और अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को जनता मजदूर संघ (असंगठित) द्वारा पिपरवार के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में एक मांग पत्र सौंपा गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व 28 जुलाई को जनता मजदूर संघ (असंगठित) की एक अहम बैठक पिपरवार प्रबंधन के साथ हुई थी, जिसमें इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई थी, परंतु बैठक बेनतीजा रही। उस बैठक के दौरान संघ ने स्पष्ट कर दिया था कि यदि निजी वाहन चालकों की समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई, तो संघ एकदिवसीय धरना देने को बाध्य होगा। एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद प्रबंधन की ओर से न तो कोई सकारात्मक जवाब मिला और न ही मांगों पर कोई कार्रवाई की गई। ...