लखनऊ, सितम्बर 23 -- परिवहन के प्रमुख सचिव ने आदेश जारी किया पहले भी चेताया जा चुका है अफसरों को लखनऊ, विशेष संवाददाता परिवहन विभाग के अफसर अगर सरकारी काम के लिए निजी वाहनों को अनुबन्ध पर लेते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव परिवहन अमित गुप्ता ने निर्देश दिया है कि निजी वाहनों को सरकारी काम के लिए किसी सूरत में अनुबन्धित न किया जाए। इसके लिए कामर्शियल वाहनों का ही इस्तेमाल किया जाए। मुख्य सचिव ने भी पिछले साल 14 मार्च को इस संबंध में एक आदेश जारी किया था। इसके बाद भी विभागों में पाया गया कि कुछ अफसरों ने निजी वाहनों को अनुबन्ध पर ले रखा है। इस पर ही प्रमुख सचिव अमित गुप्ता ने मंगलवार को आदेश जारी किया कि अगर कोई कार्यालय अथवा अधिकारी सरकारी काम के लिए निजी वाहनों को अनुबंध पर लेता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हों...