लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ। बिना टैक्सी परमिट लिए 54 निजी वाहनों का व्यावसायिक रूप से प्रयोग करने पर कार्रवाई की गई है। उनसे जुर्माना वसूला गया। इसमें से 16 ने अपने वाहनों को टैक्सी में बदल कर परमिट ले लिया है। शेष को चेतावनी दी गई है कि वाहन को दोबारा टैक्सी में चलाते हुए पकड़े गए तो पंजीकरण निलंबित कर दिया जाएगा। एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियान चला कर कई वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 54 निजी कारें टैक्सी के तौर पर चलती मिलीं। सभी से जुर्माना के तौर पर 4,10,550 रुपये से वसूला गया। उन्हें चेतावनी दी गई है कि दोबारा टैक्सी के तौर पर प्रयोग किया तो पंजीकरण निलंबित कर दिया जाएगा। इसमें से 16 ने टैक्सी में पंजीकृत कराते हुए परमिट ले लिया। बताया कि सरकारी कार्यालयों में चलने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है। इसके लिए ट्रेजरी...