बुलंदशहर, जून 11 -- परिवहन विभाग के अफसर निजी वाहनों के व्यवसायिक प्रयोग पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। अब परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 15 जून तक कार्रवाई की जा रही है। अब 34 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान 9.77 लाख का जुर्माना लगाया गया है। विभिन्न चौराहे के साथ सरकारी कार्यालयों में निजी वाहनों का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है। अब शासन के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि निजी वाहनों का व्यवसायिक प्रयोग पर 34 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ दो अपंजीकृत ई-रिक्शाओं को चालान कर चौकी मंडी में सीज किया गया। इन सभी पर 9.94 लाख का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी लागातर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...