बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। बारिश शुरू होने के बाद डेंगू-मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। एक तरफ डेंगू मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिए तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल संचालक और डॉक्टर को डेंगू-मलेरिया की सही जानकारी यूडीएसपी पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन कुछ लैब संचालकों को छोड़कर रिपोर्ट अपडेट नहीं की जा रही है। जिसके चलते मरीजों का सही आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है। सीएमओ ने निजी पैथोलॉजी लैब पर डेंगू-मलेरिया की गलत रिपोर्ट देने पर कार्रवाई की बात कही है। बारिश का मौसम चल रहा है। इस मौसम में डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है। बारिश के मौसम डेंगू लार्वा अधिक पनपने का खतरा रहता है। जिससे लोग डेंगू-मलेरिया की चपेट में आ जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग डेंगू-मलेरिया से बचाव क...