धनबाद, जून 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज भर्ती है। बावजूद अबतक यहां कोरोना जांच की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है। विभाग चिट्ठी-चिट्ठी खेल रहा है। स्थिति यह है कि जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल होते हुए भी कोरोना जांच के लिए निजी लैब का सहारा लेना पड़ रहा है। सरकारी अस्पतालों में फिलहाल कोरोना जांच की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल हो या सदर अस्पताल, दोनों ही प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना जांच की पुरानी व्यवस्था पूरी तरह से बैठ गई है। न तो मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर जांच शुरू हो पाई है और न ट्रू नेट। और तो और कहीं रैपिड एंटीजन किट से जांच तक की व्यव्स्था नहीं हुई है, जबकि सरकार ने पहले ही निर्देश दे रखा है कि सभी जिलों में ...